गाज़ियाबाद के जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने फ़र्ज़ी लाइसेंस बनाने वाली गैंग का खुलासा कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, गाज़ियाबाद में फ़र्ज़ी तरीके से लाइसेंस बना रही गैंग को पुलिस ने उनकी छोटी सी लापरवाही के चलते पकड़ लिया. फ़र्ज़ी लाइसेंस बनाने वाली गैंग ने UP के शाहजहांपुर से फर्जी लाइसेंस बनवा कर उन्हें गाजियाबाद ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन किया था.
लेकिन इस फर्जीवाड़ा गैंग ने आवेदन पत्र में UNI नंबर गलत दर्ज किया था. जिसके बाद यह फर्जी गैंग गाजियाबाद जिला प्रशासन की पकड़ में आ गया.
पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए गैंग के पास से पुलिस ने 17 अन्य आवेदनों की फोटोकॉपी बरामद की हैं.
गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से 3 आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जिनका लाइसेंस गाजियाबाद में ट्रांसफर कराना था. जबकि दो आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि इस फर्जी गैंग के साथ शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं, मामला सामने आने के बाद दोनों कर्मचारी गायब है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस ने कहा ऐसा अनुमान है कि इस तरह के गैरकानूनी धंधे और भी जगह चल रहे है. जिनका पुलिस जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश कर रही है.