देश में लगातार आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इन सड़क हादसों में ज्यादातर हादसों में ज्यादातर गलती जो देखने को मिली हैं वह चालक की होती है. UP के ग्रेटर नोएडा में भी कुछ समय पहले एक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें बस चालक की वजह से बस का नियंत्रण खराब होने की वजह से 29 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
UP में सड़क हादसों की रोकथाम को कम करने के लिए UP के राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निगम के नियमित, संविदा एवं अनुबंधित बसों के ड्राइवर की शराब पीने की जांच शुरू कर दी गई है.
डॉ. राजशेखर ने बताया आदेश में कहा गया है कि बस ड्राइवर के ड्यूटी पर जाने से पहले और वापस आने के बाद उसकी ब्रीथ एनलाइजर से शराब पीने की जांच की जाए.
अगर ड्राइवर की ड्यूटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि होती है तो ड्राइवर को उसी समय बर्खास्त किया जाएगा.
डॉ. राजशेखर ने कहा कि इस कार्यवाही की रिपोर्ट रोजाना मुख्यालय भेजनी होगी.
राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि ब्रीथ एनलाइजर को 2 हफ्ते में खरीद लिया जाए. परिवहन निगम को 250 ब्रीथ एनलाइजर खरीदने है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.