बच्चा चोर की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. शक की आड़ में भीड़ बेकसूर लोगों को पीट देती है. ऐसी ही एक UP के भदोही जिले में हुई है. जहां दो अलग अलग स्थानों पर एक ही दिन में भीड़ ने दो लोगो को शक की आड़ में बच्चा चोर समझकर पीट डाला.
पहली घटना भद्रोही जिले के बेरासपुर गांव में सुबह सुबह हुई जब शिव कुमार यादव नाम के मज़दूर को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया. मजदूर यादव भीड़ ने पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
दूसरी घटना दोपहर इसी जगह पर सराय जगदीश फकीरन बस्ती में उस वक़्त हुई, जब जिले के कोइरौना थाना निवासी बब्बू सिंह नाम का शख्स एक जगह बैठा हुआ था और उसी जगह कुछ बच्चे खेल रहे थे.
अचानक बब्बू सिंह 7 साल की करीना बानो को उठाकर भागने लगा. तभी लड़की ने शोर मचाना शुरू किया. भीड़ देख वह बच्ची को छोड़कर भागने लगा, तभी लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई और उसे पकड़ लिया तथा यहां तक पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बब्बू सिंह को समय रहते पुलिस ने बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर भरोसा नहीं करें. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति है तो पुलिस को सूचना दें वर्ण केवल शक के आधार पर किसी की पिटाई न करें.