UP : बच्चा चोर की ख़बरें लगातार सुनने में आ रही है. देश के हर राज्य में परिवार वाले अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डरते हैं. लेकिन बच्चों को पढाई करने के लिए स्कूल व कॉलेज तो जाना ही है. वाराणसी से एक युवक को पकड़ा गया है जो वाराणसी में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर एक बच्ची को अगवा करने की कोशिश कर रहा था.
दरअसल, वारदात वाराणसी के मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की है. जहां स्कूल से घर जा रही बच्ची को एक बच्चा चोर अगवा करने की कोशिश कर रहा था. बच्ची को चोरी करते हुए आरोपी की वीडियो वायरल हो रही है.
हलांकि इस वीडियो की PublicView पुष्टि नहीं करता है, लेकिन PublicView का वीडियो को दिखाने का एक ही उदेश्य है कि देश में अन्य जगह बच्चा चोर गैंग को भी इसी युवक की तरह पकड़ जा सकता है.
वीडियो में बच्चा चोर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी को इ- रिक्शा के अंदर बैठा कर रखा हुआ है. वीडियो में हमने लड़की को नहीं दिखाया है. क्योंकि बच्ची के साथ घटना होने के बाद बच्ची बहुत ज्यादा डरी हुई थी.
लेकिन कॉलेज के बाहर मौजूद लोगों के सहयोग से बच्चा चोर को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.