प्रयागराज : भारत छोड़ो आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर CM योगी आदित्यनाथ उपस्थिति हुए थे. वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत प्रयागराज स्थित परेड ग्राउण्ड में निःशुल्क पौधा वितरित किया गया. कार्यक्रम में 6 घण्टे में एक ही स्थल पर 76,823 निःशुल्क पौधा वितरित कर विश्व रिकार्ड बनाया गया.
बता दें कि इस उपलब्धि को गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा,
कुम्भ के बाद उनका प्रयागराज आगमन हो रहा है. प्रदेश में आज एक नहीं चार रिकार्ड बने हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक है.
आज प्रदेश में एक घंटे में (सुबह 09 से 10 बजे तक) पांच करोड़ वृक्षारोपण कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद कासगंज में शुभारम्भ किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक ही स्थान पर एक लाख एक हजार पौध रोपण किया गया.
साथ ही, प्रयागराज मे एक निश्चित समयावधि में एक ही स्थान पर 76,823 पौध वितरण कर विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत अभी तक लगभग 22 करोड़ से अधिक पेड़ लगा दिये गये हैं.
योगी ने प्रदेश में विश्व कीर्तिमान स्थापित किए. साथ ही सहयोग करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विभागों व संस्थाओं को धन्यवाद दिया.
साथ ही प्रयागराज में हजारों की संख्या में निःशुल्क पौध वितरण किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों, संस्थाओं व जन सामान्य ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर अपना मूल्यवान सहयोग दिया.
यूपी सरकार ने कहा- वृक्षारोपण का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है और अब हमें रोपे गए पौधे को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभानी है.
उन्होंने कहा कि वन है तो जीवन है, इस सिद्धान्त को हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. प्रयागराज में एक से एक विराट आयोजन हो चुके हैं, जो दूसरों को बड़े आयोजन करने की सीख दे रहे हैं.