उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. उत्तराखंड के जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा दिक़्क़त बादल फटने के दौरान हुई. उत्तराखंड में अलग अलग जगहों पर बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई मकान भी ढहे गए है.
अभी हाल ही में शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आयी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और तीन- चार मकान ढहे गए थे.
Uttarakhand: 2 people died after at least 3 buildings in Nachani area of Pithoragarh district were damaged last night, due to rain. pic.twitter.com/vvTmla2Pwi
— ANI (@ANI) September 7, 2019
घटना की जानकारी मिलने के बाद NDRF की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है.
पिथौरागढ़ के अलावा दूसरी घटना चमोली से सामने आ रही है. चमोली के गोविंद घाट के पास बादल फटा है. घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन यात्रियों की 12 से 15 गाड़ियां मलबे में दबे होने की सूचना है.