येदियुरप्पा ने विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत, स्पीकर रमेश का इस्तीफा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज (सोमवार) को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पारित किया और विश्वास मत हासिल कर लिया. वहीं, इसके बाद स्पीकर के आर रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
इस प्रस्ताव में येदियुरप्पा ने कहा था कि सदन उनके नेतृत्व में बनी तीन दिन पुरानी सरकार में भरोसा जताता है. भाजपा के आसानी से विश्वासमत हासिल करने की संभावना थी क्योंकि अध्यक्ष द्वारा 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद 225 सदस्यीय विधानसभा की संख्या घट कर 208 रह गई थी.
इससे पहले प्रस्ताव पेश करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस JDS शासन के दौरान प्रशासनिक तंत्र पटरी से उतर गया है और कहा कि उनका सबसे पहला काम इसे वापस पटरी पर लाना है.
K'taka CM BS Yediyurappa moves confidence motion. Says "When Siddaramaiah&HD Kumaraswamy were CMs they didn't indulge in vindictive politics. Admn has failed&we'll set it right. I assurance the House that we won't indulge in vindictive politics either.I believe in forget&forgive" pic.twitter.com/3hcLX2fsXS
— ANI (@ANI) July 29, 2019
येदियुरप्पा ने कहा कि वह प्रतिशोध की राजनीति में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह भूल जाने और माफ करने के सिद्धांत में विश्वास करते हैं.
इसके अलावा येदियुरप्पा ने कहा, मेरा मुख्यमंत्री बनना लोगों की उम्मीदों के अनुरूप है. उन्होंने एच डी कुमारस्वामी की जगह ली है, जिनकी 14 महीने पुरानी सरकार बागी विधायकों के विरोध के चलते गिर गई.
Bengaluru: #Karnataka legislative assembly speaker KR Ramesh Kumar tenders his resignation from the post. pic.twitter.com/GW2U63pXQ7
— ANI (@ANI) July 29, 2019
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.