दिल्ली में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी, मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली में 25 जुलाई को मौसम सुहाना होने के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया था. ऐसा लग रहा था कि दिल्ली में तेज बारिश होगी. हालांकि, दिल्ली के कुछ शहरों में बारिश हुई. जिसके बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी ऑरेंज अलर्ट तथा शनिवार व रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी
सावन के महीने में दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जिसके चलते दिल्ली में शुक्रवार को तेज बारिश होगी.
शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी
इसी तरह शनिवार व रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस अलर्ट का मतलब है कि आकाश में बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होगी.
अगले 6 दिन तक मौसम सुहाना
अगले 6 दिन तक दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24- 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं रहेगा.
दिल्लीवासियों में दिखी ख़ुशी
दिल्ली में मौसम अच्छा होने के कारण दिल्लीवासियों में उत्साह नजर आ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चों व ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों में ख़ुशी देखी गयी. बच्चों व लोगों को भरी तपती धूप में नहीं बल्कि सुहाने में मौसम में सभी अपने अपने काम पर गए.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.