UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया. जिसके बाद सरकार में शामिल हुए सभी नए व पुराने अधिकारियों को राज्य के विभाग सौंपे गए. गुरुवार रात सभी मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ ने उनके पद सौंपे.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बनाये गए हैं जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा जय प्रताप सिंह को सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि सुरेश खन्ना के पास संसदीय कार्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग भी रहेगा. इससे पहले वित्त मंत्रालय राजेश अग्रवाल के पास था जिन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
इसके अलावा सिद्धार्थनाथ सिंह अब खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री होंगे. इससे पहले सिद्धार्थनाथ सिंह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री थे.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को बनाया गया है. आशुतोष टंडन मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे हैं और UP सरकार में लालजी टंडन भी नगर विकास मंत्री रह चुके हैं.
जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह होंगे. जल शक्ति मंत्रालय में सिंचाई विभाग शामिल रहेंगे.
मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को आबकारी विभाग सौंपा गया है जबकि कमला रानी वरुण को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
खेल मंत्रालय उपेंद्र तिवारी को दिया गया है इसके अलावा महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग स्वाति सिंह के पास रहेगा.
UP के नए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे. बेसिक शिक्षा विभाग का जिम्मा सतीश द्विवेदी को सौंपा गया है.