होमगार्ड से भर बस पलटा दर्जनों घायल एक की मौत
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां होमगार्ड जवान से भरी बस अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल मैं जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं होमगार्ड जवान से भरी बस गड्ढे में पलट गया। जिसमें बस पर सवार तीन दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायल को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार होमगार्ड जवान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना लाखों थाना क्षेत्र के इनियार के पास की है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलिया से तकरीबन चार दर्जन होमगार्ड जवान को बस पर सवार होकर बेगूसराय पुलिस लाइन आ रहा था। तभी इनियार ढाला के पास बस अनियंत्रित हो गया और मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई है और बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। वहीं बस गड्ढे में पलक पीने से बस पर सवार चार दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । वहीं सभी घायल होमगार्ड जवान को उसे कैसे उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार होमगार्ड जवान स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd