जनसुराज से संतोष कुमार सिंह ने सदर पूर्णिया विधानसभा के लिए ठोकी ताल ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों के तरफ से तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर सभी दलों ने जमीनी स्तर पर अपना दमखम भी दिखाना शुरू कर दिया है। साथ ही सभी पार्टियां जनता से सीधा संवाद कर अपनी जीत सुनिश्चित कर लेना चाहता है। इसी कड़ी में पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर 62 से जनसुरज के भावी प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने युवा संवाद कर क्षेत्र के युवाओं से तमाम मसलों पर बातचीत की। युवाओं के तरफ से कई पहलुओं पर सुझाव भी दिया गया, तथा समस्याएं भी गिनाई गई, जिस पर संतोष कुमार सिंह ने सभी को आगामी चुनाव को लेकर सतर्कता और जागरूकता के साथ मुद्दों पर वोट करने की अपील की। यह युवा संवाद कार्यक्रम पूर्णिया के बेलोरी चौक पर रखा गया था, जहां काफी बड़ी संख्या में विधानसभा के क्षेत्र संख्या 62 से युवा इस संवाद में भाग लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही संतोष कुमार सिंह ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप जनसूराज के इस मुहिम में शामिल होकर बिहार में बेहतर बदलाव को सुनिश्चित करें ।


Advertisement
Trending News




Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd