ट्रेन से कटकर चार लोगों की दर्दनाक मौत
बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगो की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है जिसमें एक महिला एक पुरुष और दो लड़कियां शामिल है। यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिबार के सभी लोग काली पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे। तभी डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के ढाला के समीप की है। बताया जा रहा है की रहूआ गाँव जाने के लिए लोग रेल लाइन की पटरी से होकर गुजरते है,जो एक आम रास्ता है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में मायूसी छा गई है।मरने वालो में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं के रहने वाले किशुन महतो के लगभग चालीस वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की लगभग पैतिस वर्षीय पत्नी रीता देवी , मदन महतो की चौदह वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी और नीतीश कुमार की लगभग सात वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी शामिल है। सभी आपस में रिश्तेदार है और एक ही आंगन की रहने वाले है। बताया जा रहा है की ये सभी एक ही परिबार के है जो रघुनाथपुर गावं से काली पुजा का मेला देखकर वापस अपने घर रहूआ गावं जा रहे थे तभी यह हादसा ट्रेन की चपेट में आने से हुआ है। घटना के सामने आने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिबार के लोगो की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। बाद में इसकी सुचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि गोरे लाल यादव ने बताया की सभी लोग हर साल लगने वाले काली पुजा का मेला देखकर रेल की पटरी के बगल से गुजर रहे थे तभी अचानक से ट्रेन आ गई और चार लोगो की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना के बक्त और भी लोग उधर से गुजर रहे थे। वही सीपीएम के नेता अंजनी कुमार सिंह ने इस घटना पर गहरी सम्बेदना ब्यक्त करते हुए इस घटना को काफी दुखद बताया। उन्होंने कहाँ है रेल प्रशासन मरने वालो के आश्रित को उचित मुआवाजा दे। साथ ही उन्होंने कहाँ की आज रेल की पटरी सूरक्षित नहीं है। वही इस संबंध में साहेबपुरकमाल थाना के थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया की यह घटना डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सभी लोग रघुनाथपुर में लगने वाले काली पुजा को देख कर वापस आ रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है। रेल के बगल से गुजरने का यह एक आम रास्ता रहूआ गावं के लोगो के जाने का बना हुआ है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले आपस में गोतिया है। फिलहाल इस घटना के बाद मायूसी छाई हुई है
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd