कोडरमा सड़क दुर्घटना में 6 घायल
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 20 पर स्थित चाराडीह के राधा कृष्ण मंदिर के समीप एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक टोटो कोडरमा से तीन सवारी लेकर झुमरीतिलैया जा रहे थे। इसी बीच तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाराडीह के समीप कोडरमा से आ रही एक स्कार्पियो (जेएच 12 जे 5768) ने टोटो में टक्कर मार दी। जिससे टोटो और स्कार्पियो दोनों ही सड़क पर पलट गई। जबकि उसी रास्ते से जा रही स्कूटी सवार एक युवती भी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे टोटो में सवार 4 लोग जबकि स्कार्पियो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके पश्चात मौके पर मौजूद लोगों ने घयलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। जहाँ सबों का इजाज जारी है। घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताते चलें कि कोडरमा जिले में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्कार्पियो को मुख्य मार्ग से हटाने में जुट गई है ताकि आवगामन बाधित न हो सके।
ये हुए हैं घायल
इस दुर्घटना में कोडरमा निवासी 18 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता नंदलाल यादव, 22 वर्षीय सुधीर कुमार पिता नंदलाल यादव, 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी पिता राजेश यादव, झुमरीतिलैया निवासी 40 वर्षीय कर्मवीर कुमार पिता सूरज यादव, चाराडीह निवासी 39 वर्षीय अजय दास पिता जागेश्वर दास तथा कंचन कुमारी सतगांवां निवासी कंचन कुमारी घायल हुई हैं। सभी का इलाज सदर में जारी है।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd