जलजमाव से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम
वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के मनियारपुर गांव में बाढ़ और जलजमाव से विकट हालात बने हुए हैं। वार्ड संख्या 6 और 7 के करीब 200 घर पिछले दो महीनों से पानी में डूबे हुए हैं। इसी समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की उदासीनता के विरोध में हाजीपुर–महनार मुख्य मार्ग पर योगी बाबा मंदिर के पास सड़क जाम कर दिया।आगजनी की जाम लगने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, मजदूरों को काम पर जाने में कठिनाई हो रही है और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घंटों चले जाम के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर लोगों ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे सड़क जाम खत्म किया और वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd