407 वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत।
407 वाहन की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत।
जयनगर: कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र के पांडू में 407 वहां की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्धि की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे की बताई गई है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 407 वाहन जेएच02ए जेड 6770 कोडरमा की ओर से आ रही थी। विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल जे.एच12.जी 0142 पर सवार 60 वर्षीय प्रकाश पांडे ( तिलोकरी) थाना जयनगर निवासी 407 वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वृद्ध व्यक्ति को अपने वाहन में बैठकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई। वही 407 वाहन मोटरसकिल को चपेट में ले कर फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया तो तेतरौन चौक पर चालक अपनी वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। जहां पुलिस ने 407 वाहन को और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले आई है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd