युवा शक्ति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा
युवा शक्ति की बैठक में 9 अगस्त को क्रांति दिवस और 10 को तिरंगा यात्रा निकालने की रणनीति बनी
डोमचांच(कोडरमा)
युवा शक्ति "एक नई सोच" संस्था द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और 10 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकालने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने की। उन्होंने बताया कि युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी से इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। 9 अगस्त को स्थानीय शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी भाग लेंगे।
वहीं, 10 अगस्त को डोमचांच में अब तक की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बोरी से प्रारंभ होकर डोमचांच होते हुए रेलवे स्टेशन मैदान में समापन होगी।
बैठक में मिथिलेश यादव के साथ प्रमुख रूप से सुरजीत कुमार, अमरकांत कुमार, प्रियांशु कुमार, अर्जुन कुमार, रंजीत गोराई, पंकज महतो, संजीव कुमार, महेंद्र मेहता, विशाल सिंह, विवेक पटेल, मंजीत यादव, राजा सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd