LIVE Video : अचानक से धू-धू कर जलने लगी हाईवा ट्रक
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार पर आज सुबह अचानक से एक हाईवा धू-धू कर जलने लगी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाईवा का चालक हाईवा लेकर कोडरमा के डोमचांच से नवलशाही की ओर किसी पत्थर खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था। इसी बीच चंचालिनी धाम के समीप अचानक हाईवा में आग लग गई। इधर मामले की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके पश्चात दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। इधर हाईवा में आग लगने के कारण कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर कई वाहन सड़क किनारे खड़ी कर दी गईं। वहीं आग के बुझने के पश्चात परिचालन को पुनः शुरू कराया गया। मामले की जानकारी देते हुए नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि उक्त हाईवा चालक से पूछताछ में उसने बताया कि वह हाईवा (बी आर 24 जी 4927) लेकर स्थानीय किसी खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था। इसी दौरान चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार के समीप हाईवा में कुछ शार्ट सर्किट हुआ, जिससे हाईवा में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए हाईवा से कूदकर अपनी जान बचाई।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd