प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत दुअनिया स्थित ई किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई।
प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत दुअनिया स्थित ई किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा किसान हमलोगों के अन्न दाता हैं। उन्हें स समय पर उचित मूल्य पर खाद अवश्य दिया जाए ।साथ ही यह भी बोले कि उर्वरक विक्रेता समझाएं जैविक खेती के फायदे के बारे में। जैविक खाद्य से उपजे अनाज, सब्जी फल खाने से अनेक फायदे होते हैं। इस अवसर पर नये प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरपति आनंद ने कहा सभी उर्वरक विक्रेता अपने-अपने प्रतिष्ठान में अपने अपने प्रतिष्ठान में दुकान का नाम, स्टॉक, मूल्य अंकित कर सामने दुकान पर लगाए। पाक्स मशीन से स्टॉक का मिलान रखें ताकि कोई पदाधिकारी आवे तो उन्हें स्टॉक का सही-सही पता लग सके ।नैनो यूरिया फसल में छिड़काव करें किसान को बतलाएं। उन्हें विश्वास दिलाए की एक बोड़ा यूरिया के बराबर 1 लीटर नैनो यूरिया काम करता है। बैठक में उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बागवानी से संबंधित जानकारी दिए। नारियल आम केला नींबू फूल के खेती के बारे में विस्तार से बतलाएं । जनता दल यु के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश जया ,जवाहर यादव, भीम प्रधान ,प्रताप मंडल, अशोक पुर्वे तथा कई उर्वरक विक्रेता भाग लिए। इस अवसर पर उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार,जगदीश जयंत,कमलेश्वरी मैरता,श्याम यादव, कृषि समन्वय सभी किसान सलाहकार तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd