सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड सभागार परिसर में शनिवार को आगमी 15 अगस्त को लेकर बैठक की गई।
सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड सभागार परिसर में शनिवार को आगमी 15 अगस्त को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने किया। बैठक में बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उपप्रमुख कार्तिक भिंडवार, बिस सूत्री अध्यक्ष जयप्रकाश जया सहित कई जनप्रतिनिधि व स्कूल के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ श्री मिश्र ने बताया कि पूर्व की भांति झंडोत्तोलन का समयसारणी तय है उसी अनुसार इस वर्ष भी झंडोत्तोलन की जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन करने की परिपाटी चली आ रही है उसके बाद ही अन्य सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओ में झंडोत्तोलन किया जाता है। वही सुरजापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान और चिलौनी उत्तर पंचायत के सरपंच सुखदेव यादव ने बताया कि पूर्व से चली आ रही झंडोत्तोलन के समयसारणी में बदलाव की जरूरत है। प्रखंड कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन का समय 8:05 है तथा थाना में झंडोत्तोलन का समय 9:20 है। जबकि सुरजापुर सरकार पंचायत भवन में झंडोत्तोलन का समय 8:20 है। हम सभी जनप्रतिनिधि प्रखंड और थाना से जुड़े होने के कारण झंडोत्तोलन के समय उपस्थित होना हमलोगों के लिए सोभनिय की बात है। लेकिन समय के अभाव में थाना में होने वाले झंडोतोलन के समय हमलोग उपस्थित नही हो पाते। वही बीडीओ श्री मिश्र ने बताया कि झंडोत्तोलन का समयसारणी पूर्व में ही सभी के सुविधा के अनुकूल बनाया गया है। इस मे फेर बदल करना सम्भव नही है। बीडीओ श्री मिश्र ने बताया कि सभी अपने अपने पंचायत से सम्मानित होने वाले व्यक्ति की सूची प्रखंड कार्यालय को सौप दे ताकि उसे 15 अगस्त को प्रखंड परिवार की ओर से सम्मानित किया जा सके। वही सभी जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर 15 अगस्त को जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के बीच फुटबॉल फैंसी मैच होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd