आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना को लेकर यह क्या कह दिया, देखें रिपोर्ट।
आम आदमी पार्टी ने नवरतन हाता स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई । पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सह जिला पर्यवेक्षक मोहम्मद शैफुल आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कुल सोलह सदस्यीय टीम का किया गया गठन। जिसमें सर्वसम्मति से विकास कुमार झा को आप का जिला अध्यक्ष,भानु यादव भारतीय को जिला उपाध्यक्ष, आदित्य लाल को जिला महासचिव, गौरव हेंब्रम को जिला सचिव, एहसान आलम को जिला संगठन मंत्री, रूपेश झा को कोषाध्यक्ष, जावेद इमाम को जिला संयुक्त सचिव, अनुराग ठाकुर को जिला प्रवक्ता, अभिषेक झा को जिला मीडिया प्रभारी, रीता शर्मा को महिला जिला अध्यक्ष, ऋषि सुदन को जिला अध्यक्ष Sc/St, रवि कुशवाहा को जिला अध्यक्ष OBC, जमशेद मंसूरी को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, शहीम अंसारी को श्रमिक प्रकोष्ठ, ब्रजेश झा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ तथा मुंतजिर आलम को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
पार्टी के नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय ने मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी चुनाव में जोड़ शोर से तैयारी करने के अपील की। जिला पर्यवेक्षक सैफुल इस्लाम ने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत किया जा रहा है। कितनी सीट चुनाव लड़ेंगे यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में 620 करोड़ कि लागत से बना राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुविधाओं का आभाव है। पुरनिउया के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए निजी हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष भानु यादव ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है। प्रखड में बगैर रिश्वत को कोई काम नहीं होता है। स्मार्ट मीटर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है।
जातीय जांगना को लेकर कहा चुनावी लॉलीपॉप दिखा रही है सरकार।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd