मतदाता पुनरीक्षण में लगा गड़बड़ी का आरोप, आवेदक ने बीडीओ को दी जानकारी।
पब्लिक व्यू अमौर से विमल किशोर की रिपोर्ट।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कई राजनीति दल इलेक्शन कमीशन पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वही कई जिलों में पुनरीक्षण का काम काफी तेजी से किया जा रहा है परंतु पूर्णिया के अमौर में मतदाता पुनरीक्षण में हुई गड़बड़ी को लेकर मतदाताओं ने लिखित शिकायत के तौर पर वरीय अधिकारी को जानकारी दी। मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान ली गई दस्तावेजों के आधार पर डाटा अपलोड में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।
मामला अमौर प्रखंड के खरहीया पंचायत में देखने को मिला जहां एक ही परिवार के 9 मतदाताओं में आठ मतदाताओं के डाटा में गलत जानकारी अपलोड कर दिया गया है किसी में जन्मतिथि के बदल दिया गया, तो किसी में आधार नंबर की जगह राशन कार्ड नंबर डाल दिया गया, तो कहीं माता-पिता का नाम ही छोड़ दिया गया वही इस तरह के अन्य पंचायत में भी डाटा अपलोड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाताओं ने बताया। खरहीया पंचायत में के बूथ नंबर 28 में निर्वाचन आसिफ अख्तर अंसारी का मतदाता प्रपत्र प्रारूप में जन्मतिथि 28-11-1989 इधर से आया गया है और आधार संख्या 7634 2635 2305 दर्शाया गया है जबकि आवेदक द्वारा ऑनलाइन डाटा निकलने पर डेटा प्रविष्टि में डेट ऑफ बर्थ 01-01-1989 कर दिया गया और आधार कार्ड संख्या की जगह राशन कार्ड नंबर 100 938 258 9 81001 67808 दर्ज कर दिया गया है इसी तरह अन्य सात परिवार के डाटा एंट्री में भी गलत प्रविष्टि जानकारी दी गई है। जिसको लेकर प्रभावित परिवार ने बीडीओ से मिलकर लिखित जानकारी दी वही इस संबंध में जिला परिषद प्रतिनिधि आफ़रोज आलम ने जिला पदाधिकारी से मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सुधार करने की मांग की। इस घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है इस तरह की गलतियों को जल्द सुधार किया जा रहा है।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd