डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह निवासी सुनील कुमार मेहता सैनिटरी व फूड इंस्पेक्टर बनने से पूरा परिवार में खुशी की लहर
डोमचांच : डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह निवासी सुनील कुमार मेहता पिता शक्ति मेहता ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से नियुक्ति पत्र पाकर पुरा परिवार खुश है.सुनील कुमार मेहता ने बताया कि नगर विभाग व आवास विभाग द्वारा 2023 में परीक्षा दिया था,पांच फरवरी 2025 को परिणाम घोषित हुआ.जिसके तहत मुझे सैनिटरी व फूड इंस्पेक्टर देवघर नगर निगम में नियुक्ति मिला है.सुनील कुमार मेहता एक किसान परिवार से संबंध रखता है.दिन रात बहुत मेहनत कर यह सफलता प्राप्त किया.उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा बेहराडीह,उच्च शिक्षा चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच व इंटर व स्नातक की पढ़ाई जे जे कॉलेज झुमरी तिलैया से वहीं मेघा सिविल सर्विस हजारीबाग से परीक्षा की तैयारी किया था.उन्होंने इस सफलता का श्रेय मां शकुन्तला देवी,पिता शक्ति मेहता,भैया राजेश कुमार मेहता,पत्नी करिश्मा मेहता व गुरुजनों को दिया.


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd