पिपरिया हरदा में हुई घटना को लेकर करनी सेना कार्यकर्ता पहुंचे तहसील, उचित जांच हेतु सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को 3 बजे पिपरिया करनी सेना परिवार एवं सर्व ब्राह्मण समाज ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार नीरज बेस को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की दिनांक 13/07/2025 को हरदा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय करणी सेना पर पुलिस ने लाठी चार्ज एवं आसू गैस का प्रयोग किया गया था इतना ही नहीं छात्रावास में घुसकर लाठी चार्ज भी किया।
पुलिस के किये गये इस तरह के कृत्य की जांच की जावे और दोषियों पर कार्यवाही की जाए जिससे समस्त करनी सेना को राहत मिल सके।
ज्ञापन के साथ ही प्रशासन को यह भी अवगत कराया गया कि अगर इनकी मांग शीघ्र पूर्ण नहीं की जाती तो उग्र प्रदर्शन नर्मदापुरम की क्षत्रिय करणी सेना करने को मजबूर होगी।
ज्ञापन के दौरान करनी सेना जिला अध्यक्ष विक्रम बेस, करनी सेना परिवार महिला इकाई जिला अध्यक्ष बृजलता तोमर, उदय राजपूत, ब्राह्मण समाज से राजा पलिया, संजू शुक्ला, हर्षित शर्मा, महिला कांग्रेस से सुधा सिलावट, लक्ष्मी राजपूत, हर्ष लता राजपूत सहित 30 से 35 लोगों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd