भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को कोर्ट से मिली जमानत।
भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री व एंकर अक्षरा सिंह ने बेगूसराय कोर्ट में किया आत्मसमर्पण। जबकि अक्षरा सिंह को आज एक मुकदमे में जमानत भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि यह मामला 24 अक्टूबर 2023 को समस्तीपुर जिले के सिंहिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है। जहां अक्षरा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम में मात्र आधा घंटा प्रस्तुति देने के बाद मंच छोड़ दिया और माइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था । आयोजक शिवेश मिश्रा ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और अदालत में परिवाद दायर किया था । अदालत ने अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था। यह आदेश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ओम प्रकाश ने दिए थे। मामला IPC की धारा 406 (गवन विश्वासघात), 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) और 34 ( गवन मंशा) के तहत दर्ज किया गया। जिसके बाद भोजपुरी सिंगर व अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। वही भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह को देखने के लिए कोर्ट परिसर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी । आपको बताते चले की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ शिवेश मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। अक्षरा सिंह के वकील सीमा ने बताई कि शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह के खिलाफ सिंधिया मामले में प्रोग्राम को लेकर केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने 30 जून को अक्षरा सिंह को अग्रिम जमानत दे दी थी, जिसके बाद उन्होंने 10,000 रुपये के दो मुचलके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। अक्षरा सिंह के वकील ने बताया कि यह मामला इस क्षेत्राधिकार में नहीं था, लेकिन अभिनेत्री ने न्यायालय का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण किया। वही जमानत मिलने के बाद भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने मीडिया से बचते नजर आई और मीडिया के कैमरा पर उन्होंने कहा कि हर हर महादेव। इस दौरान अक्षर सिंह के वकील सीमा कुमारी ने बताया है कि शिवेश मिश्रा के द्वारा परिवार पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था।। डेस्क रिपोर्ट पब्लिक व्यू बेगूसराय


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd