प्रखंड 20सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन करते
प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
हुलासगंज प्रखंड कार्यालय में आज सोमवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के साथ साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रीबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर अजय कुमार देव,हम पार्टी के राजेश रंजन,पूनम सिंहा,के साथ साथ बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा उपाध्यक्ष रंधीर कुमार के साथ साथ सदस्यों में मुकुल कुमार परमात्मा शर्मा समेत अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
हालांकि उद्घाटन के अवसर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने बताया कि इससे साबित होता है कि अधिकारियों के मनमर्जी पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिश अधिकारियो को नागवार गुजर रही है।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd