बहराइच पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर साधा निशान
बहराइच.. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के यहां बीते दिनों उनकी सास के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पी डी ए फर्जी है । ये सिर्फ परिवार डेवलपमेंट एजेंसी व अपराधियों गुंडों के संरक्षण के लिए है । इसका उदाहरण जब इनकी सरकार थी तब देखा जा चुका है। उस समय न तो इन्हें पिछड़ों की चिंता थी , न दलितों की न अगड़ों की सिर्फ तुष्टिकरण करते थे पूर्व सी एम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एसी कमरे में बैठकर केवल सोशल मीडिया की राजनीति करते हैं उनको धरातल की कोई जानकारी नहीं है ।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd