मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में महागठबंधन ने बुलाया बिहार बंद
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलायें जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा विरोध स्वरूप बिहार बंद की घोषणा किया गया था। बुधवार को बुलाये गये बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह से ही सड़क पर उतर कर बंद को हरसंभव सफल बनाने का प्रयास किया। महागठबंधन के सभी घटक दल अपने अपने पार्टी के बैनर और झंडे के साथ सड़क पर उतर गये। पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद स्टेशन के पास पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। दूसरी ओर, शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रकों को रोक कर कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात ठप हो गया। प्रखंड मुख्यालयों में भी कमोबेश यही स्थिति रही।हुलास गंज में राजद एवं भाकपा-माले के कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे।प्रखंड सचिव प्रभात कुमार तथा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला।इस दौरान सरकारी स्कूलों कार्यालयों तो खुले रहा लेकिन कामकाज बाधित रहा ।
बाजार, दुकानें, शिक्षण संस्थान और निजी कार्यालय बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बंद समर्थकों ने नारेबाज़ी करते हुए सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बंद का असर जनजीवन पर साफ़ तौर पर देखा जा रहा है।महागठबंधन नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर वोटर पुनरीक्षण अभियान में धांधली बंद नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd