फिल्मी स्टाइल में सड़क के बीचोबीच कार ने मारी पलटी, बाल बाल बचे सवार।
फिल्मी स्टाईल में जब NH31 पर पलटने लगी कार, तो लोगों ने देख कहा शायद यहां कोई फिल्म की शूटिंग तो नहीं चल रही, वही इस घटना को देखने वालो की आंखे फटी की फटी रह गईं, कार में सवार सभी 4 लोगो की जान बच गई है..
बतादे तो ओवरटेक करने के कारण जब बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में तीन से चार राउंड कार पलटने लगी थी तो देखने वाले लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। वही इस घटना के का हुजूम सा लग गया परन्तु सवार लोगों को मामूली खरोच आयी।
दरअसल मामला पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 का है वही यह घटना आज दिन के 10:00 बजे सड़क पर देखने को मिला जहां पर तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के कारण कार से टकरा गई और फिर फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर ही कार तीन-चार पलटी करना शुरू कर दिया ।
स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पूर्णिया की तरफ आ रही टाटा नेक्सों कार और गेड़ाबाड़ी की तरफ जा रही हुंडई की कर दोनों अपने सड़क से किनारे से चल रहे थी वहीं टाटा नेक्सों कार br11tc 5447 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर ओवरटेक करने के कारण सामने वाली कर में टक्कर मार दी फिर कुछ मिनट बाद ही सड़क पर फिल्मी सीन बन गया और कार पर सवार चार लोग फिल्मी स्टाइल में कार में पलटनी देते हुए बीच सड़क पर पलट गए फिर क्या देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना के कारण घंटे भर सड़क पर यातायात अवरोध रहा। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मरंगा थाना पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी को साइड करा कर यातायात को सुचारु रूप से चालू किया साथ ही साथ कार सवार को आई हल्की-फुल्की चोट के कारण उन सभी को पूर्णिया के जीएमसीएच को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया.


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd