Breaking News
बिहार और झारखंड में नये अंदाज़ के साथ आपके बीच आ रहे हैं पब्लिक व्यू सभी जिलों में रिपोर्टर की अवश्यक्ता है
झारखंड : मजदूर दिवस के मौके पर हुआ 24 घण्टे का अखंड-कीर्तन
मजदूर दिवस के मौके पर विश्रामपुर के पुरानी ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। साथ 24 घंटे का अखंड-कीर्तन भी शुरू हुआ। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य जजमान के रूप में राजद नेता रमेश चौबे व उनके पुत्र नंदू चौबे सपरिवार शामिल होकर पूजा-अर्चना किया। इसके अलावा 24 घंटे तक होने वाले अखंड-कीर्तन की शुरुआत मुख्य अतिथि गांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय व राजद नेता रमेश चौबे ने फीता काट कर किया।

5068

Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd