झारखंड : शादी के नाम पर पैसा ठगने वाले बिहार के एक गिरोह का भंडाफोड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पिटा,किया पुलिस के हवाले
शादी के नाम पर लाखो रुपये की ठगी करने वाले बिहार के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। ग्रामीणों ने दो लोगो को पकड़कर जमकर पिटा इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 19 कोसियार गांव की है। गांव के ही शमशेर अली ने बताया कि कोसियार गांव निवासी अहमद अली अपनी पुत्री की शादी हेतु गढ़वा जिला के कल्याणपुर में अपने रिश्तेदार को बतायी थी। जहां कल्याणपुर धगरडीहा के एक व्यक्ति इसहाक खान ने अपने साले फिरोज खान जो बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत शेखपुरा भदारा का रहना वाला है। उसके साथ शादी कराने पर राजी हो गया। और उसने इसके एवज में दो लाख नकद व एक मोटरसाइकिल की मांग की। इधर लड़की के पिता अहमद अली ने दो लाख रूप भी दे दिए।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd