नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अखबारों के खबरों पर उठाया सवाल?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष ने अख़बारों की पत्रकारिता पर उठाए सवाल कहा बिहार में कुछ अखबार पत्रकारिता धर्म को भूल चुके है। कई बार हमने प्रिंट मीडिया से अनुनय-विनय किया कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, विपक्षी दल, विपक्षी नेताओं को सरकार के जनविरोधी निर्णयों के विरोध में एवं जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष को जगह मिलनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से सरकार के विज्ञापनों पर चलने और पलने वाले ये अख़बार सत्ताधारी दलों के चिंटू-पिंटू प्रवक्ताओं के व्यक्तव्यों से पेज भर देते है। कमाल की बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष के जिन सवालों के जवाब में सत्ताधारी प्रवक्ताओं की प्रतिक्रिया को छापा जाता है उसमें नेता प्रतिपक्ष के वो सवाल भी नहीं छपते?
इन बातों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा अब बहुत हो चुका ! हमारी विचारधारा को मानने वाले करोड़ों न्यायप्रिय संविधान प्रेमी लोग बिहार में है जो मीडिया के विशुद्ध व्यापार आधारित पक्षपाती रवैये से आहत है।
ऐसे में उन अख़बारों में सुधार ना होने की स्थिति में सबका नाम लेकर बायकॉट किया जाएगा। जनता अब अपने पैसे से अख़बार खरीद कर धनपशुओं की तिजोरी नहीं भरेगी। वही उन्होंने कहा की अब इनकी विश्वसनीयता खतरे में है। इन अखबारों के एकपक्षीय व्यवहार और अलोकतांत्रिक चरित्र को भी हम याद रखेंगे। हमारी सरकार आएगी तो उन मिडिया और अख़बारों पर भी हमारा नजर रहेगा। वही इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने कहा की अगर वे नहीं सुधरेंगे तो हम अपना अख़बार निकालेंगे और आम जनों तक मुहैया करवाएंगे।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd