भागलपुर पहुंचे राज्यपाल की सुरक्षा में दिखी चूक, मंच के सामने नारेबाजी कर उड़ाई पर्चियां।
भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। कार्यक्रम के बीच एक छात्र ने अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच के बेहद करीब पहुंच जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपनी शिकायतों से जुड़ी पर्चियां भी हवा में उड़ा दीं, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्तपन हो गया वही यह पूरी घटना राज्यपाल की मौजूदगी में घटी, जो वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को गंभीरता से दर्शाता है कुछ पलों के लिए सुरक्षाकर्मी भी स्थिति को समझ नहीं पाए, जिससे राज्यपाल की सुरक्षा पर खतरे की आशंका उत्पन्न हो गई।
छात्र द्वारा फेंकी गई पर्चियों में विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, परीक्षा परिणामों में देरी और छात्र हितों की अनदेखी जैसे मुद्दे दर्ज थे बताया जा रहा है कि उसने यह कदम अपनी आवाज़ शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए उठाया मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किसी छात्र संगठन से जुड़ा है या यह उसकी व्यक्तिगत पहल थी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और राज्यपाल सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए अब सवाल यह उठता है कि एक आम छात्र राज्यपाल के इतने करीब तक कैसे पहुंच गया क्या यह सिर्फ एक नाराजगी थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? यह घटना स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़ा करती है फ़िलहाल मामले की जांच जारी है और आने वाले समय में इसकी असली तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd