नागद्वारी मेले के लिए किया गया मार्गों एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु निरीक्षण 19 से 29 जुलाई तक चलेगा नागद्वारी मेला
पिपरिया नर्मदापुरम जिले का सुप्रसिद्ध नागद्वारी मेला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी पर पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। नागद्वारी मेला 19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार सीईओ सोजान सिंह रावत द्वारा संयुक्त विभागीय अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का आज दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बनाऐ जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एस डी एम इटारसी श्री टी प्रतीक राव, एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री वैभव वैरागी, पीडब्लूड़ी से श्री कैलाश गुर्दे, पीएचई, एमपीईबी, साडा, कैंट, होमगार्ड, पुलिस एवं अन्य अधिकारी निरीक्षण में साथ रहे।
एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने मेला ट्रैक की सीढ़िया रेलिंग और मार्गों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। वहीं श्रद्धालुओं के पेय जल व्यवस्था बनाने की पीएचई विभाग को भी निर्देशित किया। पेयजल पाइप लाइन को लेकर चर्चा की गई। नागद्वारी मेले के लिए अधिकारियों द्वारा मार्गों से होकर पैदल तय किया गया साथ ही श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों एवं आवश्यकताओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान ही संबंधित सभी अधिकारियों को प्रक्रियाधीन कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र ही समस्त कार्यों को करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया गया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे ताकि श्रद्धालुओं को चट्टानों दुर्गम मार्ग पर आसानी से पेयजल मिल सके।
एसडीएम श्रीमती अनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। मेला संचालन के लिए मेला ट्रैक पर बनाए जाने वाले सभी चेक पॉइंट्स का निरीक्षण भी किया गया। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस दल भी लगाया जाएगा।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd