धारदार हथियार से वृद्ध की गला काट कर हत्या
दलान में सोए वृद्ध की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या --
हुलासगंज थाना अंतर्गत मुरगांव में बुधवार की रात में 60 वर्षीय अशोक सिंह उर्फ सरदार जी की हत्या सोये अवस्था में धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह में तब लगी जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने आई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के लोगों में मातम छा गया तथा इसकी जानकारी तुरंत हुलासगंज थाना अध्यक्ष को दिया गया ।मौके पर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं ।इस बीच परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन की भांति रात में घर से खाना खाकर आकर दलान में सो गए थे। लेकिन सुबह उठने में देर होने पर मां घर से आई तो स्थिति देखकर चित्कार कर उठी। तथा घर में जाकर लोगों को जानकारी दी। शोर गुल सुनकर पूरे गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच हुलास गंज पुलिस भी जानकारी मिलने पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।ग्रामीणों ने बताया कि स्थाई तौर पर गली के बगल में स्थित दलान में हमेशा सोते थे तथा घटना का कारण क्या हो सकता है यह तो पता नहीं है ।वैसे किसी भी व्यक्ति से इनका विवाद नहीं था। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बहरहाल एस एफ एल की टीम को बुलाई गई है तथा जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd