सुपौल: अज्ञात बदमाशों ने छुरछुरिया धार के पास काम कर रहे गेटमैन को चाकू मार दिया, घायल अवस्था में इलाज जारी
सुपौल के राघोपुर- प्रतापगंज रेल खंड के बीच थाना क्षेत्र के छूरछूरीया धार के पास रेल ढ़ाला 28/ सी पर कार्यरत गेटमेन को शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने छूरा घौंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसका प्राथमिक इलाज पीएचसी में करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया। जख्मी गेटमेन विवेक कुमार प्रतापगंज के भवानीपुर उतर वार्ड 5 का हीं रहने वाला है। घटना में जख्मी विवेक ने हीं अपने परिजनों को अज्ञात बदमाशों द्वारा छूरा मारने की सूचना फोन से दी। सूचना पाते हीं उसके पिता ब्रह्मदेव दास और विवेक का छोटा भाई अभिषेक कुमार घटनास्थल पहूंचे। जहां उन्होंने विवेक को खून से लथपथ गेटलॉज में गिरा पाया। जिसे आनन फानन में उठाकर इलाज के लिए पीएचसी लाया। जहां डाक्टर ने विवेक की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक इलाज के बाद सुपौल रेफर कर दिया। सुपौल में भी उसे डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार उसका इलाज नेपाल में करवाया जा रहा है। जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस संदर्भ में स्टेशन अधिक्षक ने बताया कि घटना की रात शुक्रवार को जोगबनी से सहरसा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को पास करने के लिए गेट संख्या 28 के गेटमेन विवेक को गेट बंद करने के लिए बार बार फोन लगाया जा रहा था। लेकिन गेटमेन फोन रिसीव नहीं कर रहा था।अंतत: घटनास्थल पर पहूंचा विवेक का भाई अभिषेक ने स्टेशन अधिक्षक को घटना की जानकारी दी। स्टेशन अधिक्षक ने अबिलम्ब घटना की जानकारी राघोपुर व सहरसा स्थित आरपीएफ कार्यलय व स्थानीय थाना को दी। सूचना पाते हीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर धंनजय कुमार और ए एस आई सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रियरंजन कुमार सिंह सहित स्थानीय थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घटनास्थल पहूंच घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीडित गेटमेन के परिजनों से भी मिलकर घटना की छानबीन की।
थानाध्यक्ष झा ने बताया कि फोन से पीडित विवेक से बातचीत के दौरान पूछताछ में बदमशों के संबंध में कुछ जानकारी मिली है। जिसकी गहनता से जांच की जा
जा रही है। इधर घटना की जानकारी होते हीं एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार भी थाना पहूंचकर विवेक के पिता से घटना के संबंध में पूछताछ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडित गेटमेन के पिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई प्रारंभ कर दी गई ।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd