पिपरिया में गिट्टी का अवैध परिवहन करते एसडीएम व तहसीलदार ने 10 चक्का डंपर जब्त किए
पिपरिया से मिली शाम 7:30 बजे जानकारी के अनुसार आज बुधवार को ग्राम सांडिया में अनुभाग्य अधिकारी राजस्व पिपरिया एसडीएम अनीता श्रीवास्तव एवं तहसीलदार वैभव बैरागी द्वारा चौरसिया टेंट हाउस आनंद मैरिज गार्डन ग्राम सांडिया में गिट्टी से भरे 10 चक्का टाटा कंपनी के डंपर क्रमांक एमपी 38 h044 2 की जांच की गई जांच के दौरान डंपर चालक सलीम खान पिता कबीर खान निवासी घाट खमरिया तहसील गौहरगंज जिला रायसेन के द्वारा डंपर में भारी 18 घन मीटर गिट्टी के परिवहन के संबंध में रॉयल्टी टी पी आदि वैधानिक दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराए गए डंपर चालक द्वारा उक्त गिट्टी ग्राम डामडोंगरी जिला रायसेन से ग्राम पतला बार ले जाया जाना तथा गाड़ी मालिक का नाम जगदीश धाकड निवासी घाट खमरिया तहसील गौरगंज जिला रायसेन होना बताया है मौके पर जांच के दौरान गिट्टी परिवहन वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए जाने पर डंपर क्रमांक MP3 ऐट h0442 में 18 घन मीटर गिट्टी सहित चालक सलीम खान से जप कर सुरक्षा अर्थ हेतु पुलिस संध्या चौकी में सुप्रो की में खड़ा कराया गया


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd