वक्फ़ बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग।
पूर्णिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पैदल मार्च निकाला। रिजवान मस्जिद से हजारों लोग रैली में शामिल हुए।ब
बतादे तो यह रैली पूर्णिया के जमा मस्जिद से निकलकर लाइन बाजार होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए फोर्ड कंपनी होते हुए आर एन साव चौक पर पहुंच कर शिष्ट मंडल के लोगों ने पूर्णिया जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इसी दौरान पटना से आये मुफ़्ती मोहम्मद ने कहा की सरकार इस वक्फ बिल को वापस ले और पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई करें। बतादे तो इस पेडल मार्च में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे। इस दौरान वे सभी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लग्गा रहे थे। वही पटना के फुलवारी शरीफ से पहुंचे भारतीय सरिया के मुक्ति मोहम्मद अरशद ने कहा कि वक्त बिल एक काला कानून है सरकार इसे अविलंब वापस ले मुसलमान पर इसे जबरन थोपा जा रहा है उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस पर उचित पहल करे मोहम्मद साहब ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी हम सभी विरोध करते हैं सरकार निर्दोष लोगों के हत्यारे को फांसी की सजा दें उन्होंने कहा कि वक्त बिल संविधान के खिलाफ है सरकार इस बिल को तरह बनाएं ताकि इसमें भेदभाव ना हो। इस पूरे जुलूस के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रहकर इस जुलूस को संपन्न कराने में लगी हुई थी। डेस्क रिपोर्ट पब्लिक व्यू पूर्णिया।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd