सुपौल में पीपरा वासियों को मिली सौगात, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया रेल सेवा की शुरुआत, लोगों में खुशी।
पीपरा वासियों के सपना आज पूरा हुआ, नई रेल लाइन परियोजना पर आज पहली वार पीपरा से सुपौल होते हुए सहर्षा के लिए ट्रेन खुली है, PM नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से ऑन लाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया है। पीपरा स्टेशन पर इसको लेकर भव्य इंतजाम किया गया। जहां एलसीडी स्क्रीन पर लोगों ने उदघाटन समारोह को देखा। इधर जैसे ही पीपरा से ट्रेन रवाना हुआ लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहली वार पीपरा से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। बड़ी संख्यां में पीपरा स्टेशन पहुंचे लोगों ने इस पल को नजदीक से देखकर खुश हुए हैं। लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पीपरा से ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यहां के लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इलाके का चहुमुखी विकास होगा।


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd