फिल्मों का झांसा देकर नेपाली लड़कियों को इन जिलों में बेचा गया था, पुलिस ने किया उद्भेदन।
बिहार में बढ़ रहे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले का पटना पुलिस ने किया उद्भेदन, ओपरेशन सवेरा चलाकर नाबालिग लड़कियों को राजधानी पटना के पॉश इलाके में चल रहे स्पा से मुक्त कराया गया। यह लड़की उन सैकड़ों मासूमों में से एक है जिन्हें 'ऑपरेशन नया सवेरा' के तहत तस्करी और वेश्यावृत्ति के धंधे से बाहर निकाला गया है। इस दौरान मुक्त हुई लड़कियों ने बताया की उन्हें फ़िल्मों में काम देने व शूटिंग का झांसा देकर नेपाल से लाया गया था। उन्होंने बताया की शूटिंग पटना में होगी और कपडे और पैसे पटना में ही मिलेंगे। लेकिन जब मैं आई तो मुझे स्पा में बंद कर दिया गया... मेरा फोन छीन लिया गया... हमें बाहर जाने और परिवार से बात करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन यहां मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, मैं बता नहीं सकती... ये शब्द हैं एक 15 साल की नाबालिग के, जिसे राजधानी पटना के पॉश इलाके में चल रहे स्पा से मुक्त कराया गया है।
ये लड़की उन सैकड़ों मासूमों में से एक है जिन्हें 'ऑपरेशन नया सवेरा' के तहत तस्करी और वेश्यावृत्ति के धंधे से बचाया गया है। ये सभी नेपाल की रहने वाली है....
इसी दौरान एक और नाबालिग लड़की ने बताया की उसे भी काम देने के नाम का प्रलोभन देकर पटना लाया गया। उसने सोचा उसका जीवन अच्छा होगा और वह अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकेगी। लेकिन उसे यहां लाकर एक स्पा के कमरे में बंद कर दिया गया।
काल्पनिक नाम पूजा ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया। लेकिन अब उसे ऑपरेशन सवेरा के तहत मुक्त करा लिया गया है। पूजा ने बताया कि अब उसे एक बार फिर से नई जिंदगी मिली है।
बताते चलें कि राज्यभर में करीब 3,500 ऑर्केस्ट्रा संचालित हो रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर ऑर्केस्ट्रा में अवैध गतिविधियां होतीं हैं। एक अन्य मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की का कहना है कि उसे हिरोइन बनाने का झांसा दिया गया था। जिसे सारण में चल रहे आर्केस्ट्रा में उसे बेच दिया गया। तीनों नाबालिग बच्चियां नेपाल की रहने वाली है जिसे ऑपरेशन सवेरा चलाकर वेश्यावृति से मुक्त कराया गया।
बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। नेपाली दूतावास ने बिहार के सारण के एसपी की सराहना करते हुए पत्र भेजा।
अब तक कुल 191 आरोपियों और तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं। मानव तस्करी, बाल वेश्यावृत्ति और अवैध ऑर्केस्ट्रा स्थलों से नाबालिगों को मुक्त कराने के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। जो 31 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक पुरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस कार्य को लेकर डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो जिलों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय स्तर से सम्मानित भी किया जाएगा।


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd