गोपालगंज जिले के थावे बाजार के स्टेशन रोड में लगी भीषण आग, लाखों की संपति जली
थावे बाजार के स्टेशन रोड में लगी भीषण आग से अफरा तफरी मची रही, आग तीसरी मंजिल तक पहुंची
संवाद सूत्र, जागरण, थावे (गोपालगंज )
स्थानीय थाने के विदेशी टोला पंचायत के थावे बाजार के स्टेशन रोड में स्थित शिबू केक एंड फास्ट फूड की दूकान में बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गई।देखते ही आग तीसरी मंजिल पर भी लग गई। दुकानदार ने आग लगने की सूचना थाने को दी। सूचना मिलने पर अग्नि शमन कर्मी को घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे रहे। भीषण आग देखकर अग्नि शमन कर्मी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में मौके पर छ अग्नि शमन वाहन पहुंची। सभी अग्नि शमन कर्मी गुरूवार की सुबह तक लगातार सात घंटे तक आग बुझाते रहे।दुकान एवं घर में जाने के लिए एक ही रास्ता होने से आग बुझाने में कर्मियो को काफी मशक्कत करनी पड़ी।दूकानदार शिबू ने बताया कि रात में 9.30 बजे में दुकान बंद कर के थावे बाजार स्थित दूसरे घर पर चला गया था । रात को लगभग 12 बजे सूचना मिली की दुकान में आग लग गया है।दुकान में रखा गया जनरेटर 15 केबी का, बैकी ओवन दो,प्लेएंट्री मिक्चर दो, इन्वटर दो, डी फ्रिजर चार, केक डिस्प्ले काउंटर तीन, आइसक्रीम डीसप्ले काउंटर फ्रिज, विजी कुलर चार, असपाइरल मिक्सर, एलइडी टीवी, पल्सर बाइक, केक मेट्रियल, एसी तीन, नगद 50 हजार,बर्थ डे चाकलेट गदा और कपड़ा सहित लाखों की अन्य संपति जल राख हो गई।दूकान में देर रात में लगी भीषण आग से स्टेशन रोड में अफरा तफरी मची रही। अग्नि शमन कर्मीयो की सूज बुझ से आग बुझाने को लेकर आसपास की दुकानें जलने से बच गई।लेकिन दुकान और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार का कहना है कि मेरा घर तीन मंजिला था। कुछ भी नहीं बचा है।सब जलकर राख हो गया है।आग लगने से लगभग 35 लाख रुपए की संपति जल कर राख हो गई है।बताया जाता है कि तीसरी मंजिल पर परिवार रहता था। लेकिन चार दिन पहले ही दूसरे मकान में परिवार रहने के लिए चले गए था।


Advertisement
Trending News





Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd