राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी: सुपौल डीएम ने राघोपुर में की बड़ी कार्रवाई, कर्मचारी भेजे गए
सुपौल जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे राघोपुर अंचल कार्यालय में अचानक छापेमारी कर राजस्व विभाग में बड़ी गड़बड़ी उजागर की। औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया सहित कार्यालय के सभी कर्मियों को तत्काल तलब किया। साथ ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार को भी कार्यालय बुला लिया गया। डीएम की इस अचानक कार्रवाई से अंचल और प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
कुछ ही देर बाद डीएम ने राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह को चिन्हित कर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि इसे तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजें। इसके साथ ही उक्त कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने डीएम के आदेश पर उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ उक्त संबंधित आरोप के तहत राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्रार्थमिकी दर्ज करवाई। मामले में जानकारी देते डीएम सावन कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह के खिलाफ मूल पंजी-2 और ऑनलाइन पंजी-1 में दर्ज भूमि विवरण में हेराफेरी की गंभीर शिकायत मिली थी। जांच में यह पुष्टि हुई कि अंचल राघोपुर के मोतीपुर पंचायत अंतर्गत मौजा मोतीपुर में एक तालाब का कुल 10 कट्ठा जमीन जो गैर मजूरवा आम खाता की जमीन है, को गलत तरीके से सौमित्र कुमार झा नामक एक रैयत के खतियान में चढ़ा दिया और उसी जमीन को पुनः गलत तरीके से उसके भतीजे के नाम से खारिज कर दिया अब वह व्यक्ति उसी आधार पर दावा करता है कि वह हमारी जमीन है जबकि वह सरकारी जमीन है, जिसे किसी व्यक्ति के नाम पर दर्ज नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि राजस्व कर्मचारी को विभाग के द्वारा इसी बिच में पदोनत्ति देकर राजस्व अधिकारी बनाया है और उसका स्थानांतरित मधुबनी जिला के किया गया है, लेकिन उसे अभी बिर्मित नहीं किया गया था।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd