गोपालगंज: सदर विधान सभा क्षेत्र के थावे में धूमधाम से मनाया गया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जन्मदिन
थावे में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्म दिन मनाई गई
थावे।स्थानीय प्रखंड में बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जन्म दिन धुमधाम से मनाई गई।
बताया जाता है,की सीवान जिले के एमएलसी विनोद जयसवाल थावे दुर्गा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के मां से लंबी आयु की कामना की।पूजा अर्चना के बाद एमएलसी थावे प्रखंड के धतीवना महा दलित टोले में पहुंचकर लालू प्रसाद यादव के 78 वे जन्मतिथी के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से जन्म दिन मनाई गई,एवम लंबी आयु की कामना भी की गई।इस दौरान उन्होंने महादलित टोले में बच्चों के बीच मिठाई,टॉफी, कॉपी व कलम के साथ ही महिलाओ के बीच साड़ी का वितरण भी किया।मौके पर पूर्व राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता,प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत यादव, अखिलेश यादव,अरविन्द राम,अमित यादव,मेंहदी हसन व प्रदीप गुप्ता सहित काफी संख्या में प्रखंड के राजद कार्यकर्त्ता शामिल रहे।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd