सुपौल में अपने ससुराल आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, विरोध में सड़क जाम
सुपौल जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के कटिंग चौक पर रविवार देर शाम एक बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया था जिसे ईलाज सुपौल ले गया जहां ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई मृतक युवक करजाईन थाना क्षेत्र के हरिरहा पंचायत निवासी 20 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप मे हुई है घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कटिंग चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहा है आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के बाद युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत आक्रोशित लोगों ने उचित मुआवजे की मांग कर जमकर प्रदर्शन किया इधर जाम की सूचना पर पहुची पुलिस और co उमा कुमारी चेयरमैन मनोज सिंह और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह जाम को हटवाया


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd