मारपीट मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित पहुंचे एसपी कार्यालय
अबू अफसर खान एडवोकेट पुत्र अबू बकर खान निवासी ग्राम गजपतिपुर मानपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के मूल निवासी हैं। प्रार्थी के घर में घुसकर दिनांक 10.06.2025 को समय करीब 6:07 बजे शाम नफीस, भुत्तू, फारूक मुहीद, मुफीद, सज्जन, ननके आदि लोगों ने प्रार्थी व अन्य के हत्या करने के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रार्थी व घर के लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये प्रार्थी और अन्य लोग जिला अस्पताल में भर्ती हो गये थाना को०देहात की पुलिस ने काफी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया परन्तु अभियुक्तगण खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थी व अन्य का रास्ता रोकते हैं। प्रार्थी के कार्यस्थल दीवार्नी कचेहरी में आकर धमकाते हैं की मुकदमा में सुलह करलो वरना इस बार जान से मार देंगे। प्रार्थी काफी परेशान है पुलिस अभियुक्तगण को पकड नही रही है और इस कारण यह प्रार्थना पत्र अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के लिये दे रहा हूँ।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd