भ्रष्टाचार के खिलाफ सुपौल डीएम की बड़ी कार्रवाई: आईसीडीएस कार्यालय में छापेमारी, डीपीओ गिरफ्तार, नकदी बरामद
सुपौल जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने सूचना पर आईसीडीएस कार्यालय में अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।डीएम सावन कुमार ने बताया कि डीपीओ शोभा सिन्हा और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को रिश्वतखोरी के मामले मे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।डीएम ने बताया कि नव नियुक्त एलएस से घूस लेने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। छापेमारी के दौरान कुछ नकद राशि भी बरामद की गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।डीएम के निर्देश पर एसपी शरथ आर एस खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान रिकॉर्ड और दस्तावेजों की भी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के स्पष्ट संकेत मिले हैं।फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।दरअसल आईसीडीएस मे घूसखोरी पुरानी बात है चाहे आंगनबाड़ी सेविकाओं से हो या एल एस से लेकिन इस घटना ने अभी भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।


Advertisement
Trending News





Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd