एसीबी की टीम ने रंगे हाथ घुस लेते राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार ।
कोडरमा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को हजारीबाग से आई एसीबी की टीम ने रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई है। जानकारी के मुताबिक बेकोबार निवासी बहादुर राणा की 5 एकड़ 62 डिसमिल जमीन ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में जब बहादुर राणा राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से संपर्क किया तो इस काम के लिए उनसे राजस्व कर्मचारी ने 50000 रुपये बतौर रिश्वत की मांग की। बहरहाल बहादुर राणा ने इसकी शिकायत एसीबी की। रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम आज कोडरमा अंचल पहुंची और जैसे ही मामले के शिकायतकर्ता बहादुर राणा के द्वारा रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10000 रुपये राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को दिया, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी को धर दबोचा और गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी कोडरमा अंचल के हलका 5 का कर्मचारी था। गौरतलब है कि कोडरमा आंचल में बड़े पैमाने पर जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के मामले लटकाए जाते हैं, ताकि काम के एवज में कर्मचारियों को रिश्वत मिल सके। ऐसे मामलों को लेकर कई बार सरकार स्तर से भी स्पष्टीकरण भी मांगा जा चुका है।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd