मुख्यमंत्री ने पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पटना, 14 मई 2025 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पटेल भवन के द्वितीय तल पर स्थित गृह विभाग के अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा राज्य की कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग गतिविधि में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आएं और अपना कार्य बेहतर ढंग से निपटाएं । लोगों को पुलिस पर पूरा भरोसा है, उस पर खरा उतरें। बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से काम करें।
मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र का भी दौरा किया तथा वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की कार्य पद्धति की जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र 24 घंटे संचालित होता है। इस केंद्र से राज्य के मौसम, तापमान एवं विभिन्न आपदा संबंधी गतिविधियों की जानकारी मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत उपयोगी केन्द्र है। इसे बेहतर तरीके से संचालित करते रहें ताकि राज्य की जनता को इसका लाभ मिलता रहे।
मुख्यमंत्री ने पांचवे तल पर स्थित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं कांफ्रेंस हॉल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस हॉल में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्य एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी लोग राज्य की जनता को आपदा से बचाने के लिए बेहतर तरीके से काम करते रहें। मुख्यमंत्री के समक्ष आग से बचाव हेतु जन जागरूकता हेतु बनाया गया वीडियो गीत भी प्रस्तुत किया गया।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विजय कुमार मंडल, सांसद श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदय कांत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी०के० राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री कौशल कुमार मिश्र, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री प्रकाश कुमार, विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी
मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि सहित गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd