पचमढ़ी में ट्रैफिक एवं लगातार बढ़ रहे वाहनों के जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देश
पचमढ़ी में ट्रैफिक एवं लगातार बढ़ रहे वाहनों के जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देश
कमिश्नर तिवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को आज सोमवार को 3:00 बजे बैठक में निर्देश दिए की वह हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाएं। कमिश्नर ने कहा कि पचमढ़ी बस स्टैंड एवं पचमढ़ी के मार्गों पर लगातार वाहनों का जाम दिखाई दे रहा है। उन्होंने इन सब के लिए प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने महादेव मंदिर जाने वाली सड़क की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने ई ऑफिस सिस्टम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संभाग एवं जिला स्तर पर एनआईसी के किसी टेक्निकल व्यक्ति को नामांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहदान और अंगदान करने वाले नागरिकों के परिजनों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को सम्मानित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि हृदय, लीवर एवं किडनी दान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले में देहदान एवं अंगदान करने वाले नागरिकों के परिजनों को चिन्हित कर ले। कमिश्नर ने शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण में सुधार की अदयतन स्थिति की समीक्षा की तथा जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए की आगामी सप्ताह में हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले में हर घर नल कनेक्शन में अपेक्षित प्रगति दिखे। उन्होंने राजस्व संग्रहण, राजस्व अभिलेख एवं आरसीएमएस पोर्टल पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी पर लंबित प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए तथा निर्देश दिए की फसल गिरदावरी में श्री अन्न एवं उद्यानिकी फसलों की भी गिरदावरी की जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने आगामी सप्ताह में नागद्वारी एवं अन्य पर्व एवं त्योहार के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की किसानों को उर्वरक की कोई कमी ना हो और खाद वितरण भी व्यवस्थित रूप से किया जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल तथा संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर ऑफलाइन उपस्थित रहे।
000


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd