पिता ने पुत्री के किन्नर होने के शक के कारण उतारा मौत के घाट।
भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने किन्नर होने के संदेह में अपनी ही मासूम बेटी का मुंह और नाक दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। 18 वर्षीय मृतका जानवी कुमारी भमेठ निवासी ब्रह्मदेव कुमार की पुत्री थी। मृतका की मां हिना कुमारी ने भवानीपुर थाने में आवेदन देकर अपने पति ब्रह्मदेव कुमार, सास और देवर पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका जानवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जन्म से ही जानवी कोकिन्नर कहकर बुलाते थे। उसने बताया कि उसके पति ने पहले भी उसकी मासूम बेटी को किन्नर बताकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन उसने किसी तरह अपनी बेटी को बचा लिया था। हिना कुमारी ने बताया कि मंगलवार को वह मकई छीलने के लिए खेत में गयी थी। इसी बीच उसके पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी, देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर जानवी कुमारी की नाक व मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसने बताई की जब वह मक्का छीलकर अपने घर वापस आई तो उसका पति उसका पैर पकड़ कर कहने लगा कि वह अपनी पुत्री जानवी की हत्या कर दिया है । उसने बताया कि ब्रह्मदेव कुमार ने उसका पैर पकड़ लिया और कहने लगा कि वह इस बारे में शोर न मचाए। हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति, सास और देवर उसकी पुत्री को किन्नर बताकर हत्या किया है ।
घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बच्ची के शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले आए। इस संबंध में भवानीपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd