सुपौल: मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को ले पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में थाना से निकला फ्लैग मार्च बाजार, अस्पताल चौक, शंकर चौक होते हुए सुरजापुर, मलमलीया, सुखानगर, इटवा, इस्लाम पुर, दुअनिया और घटहा आदि गांवों का भ्रमण कर शांति सदभाव के साथ मोहर्रम मनाने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहरर्म के अवसर चिन्हित सभी कर्बला पर पुलिस गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति दी गई है। लोगों से इस मौके पर किसी भी असमाजिक तत्वों की जानकारी होने पर अबिलम्ब पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। ताजिया भ्रमण के दौरान डीजे को पूर्ण रूप से बजाना सख्त मना किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च में पुअनि बालेश्वर कुमार, नीरज कुमार आचार्य सहित सशस्त्रबल के जवान और चौकीदार शामिल थे।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd